Thursday, 12 September 2013

HTML Page structure - Learn HTML in hindi


* HTML Page का ढांचा

HTML Page का ढांचा निम्न प्रकार का है :

<!DOCTYPE html>

<html>

<head> 

<title>

Learn HTML in hindi – Course byIndian books publication 

</title>

 </head>

<body>

<h1>My First Heading</h1>

<p>My first paragraph.</p>

</body>

</html>

उपरोक्त उदाहरण को विस्तार से समझें -

  • <!DOCTYPE html> - document type को पारिभाषित करता है । यह HTML5 वर्जन मे काम आता है । यह प्रदर्शित नही होता है यानि यह छुपा हुआ होता है ।
  • <html> और </html>  के बीच में हमारे web page के सभी अन्य elements को लिखा जाता है। यह प्रदर्शित नही होता है यानि यह छुपा हुआ होता है ।
  • <body> और </body> के बीच में जो page content लिखा जाता है वह हमे हमारे web page में दिखाई देता है ।
  • <h1> और </h1>  के बीच जो लिखा जाता है वह heading की तरह दिखता है ।
  • <p> और </p> के बीच जो लिखा जाता है वह paragraph की तरह दिखता है ।

No comments:

Post a Comment