HTML- एक सामान्य परिचय
* HTML क्या है ?
- HTML का पुरा नाम Hyper Text Markup Language है ।
- HTML एक markup language है।
- एक markup language markup tags का सेट होता है।
- जिसमें markup tags की मदद से पेज तैयार किया जाता है ।
- HTML documents में HTML tags और plain text होते है ।
HTML documents को
web pages भी कहा जाता है ।
* HTML Tags क्या होते है ?
- HTML tags कुछ शब्द (tag names) होते है, जो किसी शब्द को दोनो और से Angle brackets (<……..>) से बाँधते है, जैसे - <html>
- HTML tags सामान्यत: जोडे मे होते है, जैसे <b> और </b>
- जोडे का पहला tag - start tag, और दुसरा tag - end tag कहलाता है ।
- end tag भी start tag की तरह ही लिखा जाता है, पर इसमें tag के नाम के पहले forward slash ( / )
- Start and end tags को opening tags और closing tags भी कहा जाता है ।
Example - <tagname> आपका
content </tagname>
* HTML Elements क्या होते है ?
"HTML tags" और "HTML elements" को सामान्यत: एक ही वस्तु कहा जाता है। पर असल में, एक HTML element वह सब कुछ है जो start tag और end tag के बीच लिखा जाता है:
Example - <p>This is a paragraph.</p>
No comments:
Post a Comment