Thursday, 12 September 2013

HTML Basic - Learn HTML in hindi


HTML के प्रयोग का प्रारंभिक ज्ञान


एक HTML पेज निम्न वस्तुओं से बनता है।

               HTML पेज के निर्माण के लिए HTML में elements, elements के attributes, attributes की वेल्यू और tags का प्रयोग किया जाता है।
सबसे पहले हम HTML elements को विस्तार से समझते हैं ।

HTML Elements

HTML पेज को HTML elements के द्वारा पहचान कर ब्राउजर प्रदर्शित करता है। HTML element यानि start tag (<) से end tag (>) के बीच का सब कुछ और Element content यानि दो element (जैसे- : <p>……</p>) के बीच लिखा गया सब कुछ :

Start tag
Element content
End tag
<p>
This is a paragraph
</p>
<a href="default.htm">
This is a link
</a>
<br>



नोट - The start tag को opening tag और end tag को closing tag भी कहा जाता है।

 

HTML Element की विषय-वस्तु:

  • HTML element की शुरुआत start tag / opening tag के साथ होती है।
  • HTML element का अंत एक end tag / closing tag के साथ होता है।
  • The element content यानि start और end tag के बीच का सब कुछ।
  • कुछ HTML elements मे empty content भी होते है।
  • Empty elements यानि closed in the start tag यानि ये start tag से ही बंद हो जाते है इनमें end tag नही होता है।
  • ज्यादातर HTML elements के attributes होते है।

नोट : attributes के बारे मे आप आगे पढेंगे.

No comments:

Post a Comment