हैरी पॉटर और अज़्काबान का क़ैदी
Harry Potter Aur Azkaban Ka Quaidi in Hindi
Language: Hindi
Pages :
File Size : 34.71 MB
उपन्यास की इस तीसरी कड़ी की कहानी में जादूगरों की जेल अज़्काबान से एक क़ैदी सिरियस ब्लैक भाग निकलता है, अपना "बदला" लेने के लिये । सिरियस जेम्स पॉटर का दोस्त हुआ करता था । पहले हैरी ने सोचा की सिरियस बदमाश और लॉर्ड वोल्डेमॉर्ट का अनुयायी है और उसीने उसके माँ-बाप को धोखा देकर उनकी हत्या करायी थी । पर भाद में पता चलता है कि सिरियस मासूम था और हत्या जेम्स के एक अन्य दोस्त पीटर पेटिग्रू (वर्मटेल) ने करायी थी । हैरी और हर्माइनी की मदद से सिरियस कानून की पहुँच से बाहर भाग जाता है (पर वर्मटेल भी फ़रार होकर वोल्डेमॉर्ट से मिल जाता है) ।
हैरी अपने अन्कल के घर दोबारा वापिस जाता है. वहा उसके अन्कल की बहन, आन्ट मार्ज, हैरी के मा-बाप के बारे मे बुरा-भला कहती है. हैरी नाराज़ होकर मार्ज को फुला देता है. हैरी फिर रिसती कढाई जाता है, जहा उसे सीरियस ब्लैक के बारे मैन पता चलता है, जो-कि अस्कबान जेल से भागा हुआ है. वही हैरी को रोन और हरमायनी से मिलता है. आगे जाकर उन्हे तम-पिशाच, अपने गुप्त कलाओ के नये टीचर, प्रोफेसर ल्यूपिन, हैग्रिड के जानवर बग-बीक, आदि के बारे मैन पता चलता है. पूरी कहानी सीरियस और सीरियस की सच्चाई के इर्द-गिर्द घूमती है. अन्त मे हैरी हरमायनी के साथ सीरियस को घुद ही अस्काबान से छुडवा लेता है, क्योकि हैरी को सच्चाई का पता चल जाता है.
Download
Download Link2
Harry Potter and the Prisoner of Azkaban
Language: English
Pages :
File Size : 1.69 MB
Harry Potter is lucky to reach the age of thirteen, since he has already survived the murderous attacks of the feared Dark Lord on more than one occasion. But his hopes for a quiet term concentrating on Quidditch are dashed when a maniacal mass-murderer escapes from Azkaban, pursued by the soul-sucking Dementors who guard the prison. It's assumed that Hogwarts is the safest place for Harry to be. But is it a coincidence that he can feel eyes watching him in the dark and should he be taking Professor Trelawney's ghoulish predictions seriously?
Download
No comments:
Post a Comment